मेजा विधायिका श्रीमती नीलम करवरिया लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टसिंग कोरोना के प्रीत किया जागरूप और अपने विधानसभा कुशल क्षेम लेने निकली
प्रयागराज वैश्विक महामारी कोरोना, से बचने एवं बचाने के लिए सावधानियाँ बरतने की सख्त आवश्यकता है। ऐसी वीभत्स महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के लाँक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मूल मंत्र,जनता अपील का पालन कर हम लोग सुरक्षित रह सकते हैं। ध्यान रहे इस वैश्विक महामारी से इस क्षेत्र की आम जनता, सोशलिस्ट मजलूम तथा मजदूर किसान ,असहाय निर्बल एवं असमर्थ जन कोई भी भूखे पेट सोने न पाये।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की विधायक मेजा नीलम उदय भान करवरिया अपने विधान सभा क्षेत्र के माण्डा मण्डल के गाँवों में गरीबों के कुशल क्षेम लेने निकलीं, अपने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं से कहीं।
उक्त क्षेत्रीय भ्रमण के तहत नहवाई, चिलबिला, भारतगंज, माण्डा खास, भरारी, राजापुर तथा चकडीहा आदि गाँवों का दौरा कर गरीबों की क्षेम कशलता ली, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया गया, क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह माण्डा, भाजपा नेत्री नीतू सिंह माण्डा मण्डल अध्यक्ष महिला सभा, जीत नारायण श्रीवास्तव भाजपा माण्डा मण्डल अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र शुक्ला एवं शैलेश पांडेय, घनश्याम पटेल मण्डल उपाध्यक्ष माण्डा, राम बली मौर्या, टुनटुन तिवारी तथा सुशील केशरी सदस्य नगर पंचायत सिरसा,श्याम राज यादव मण्डल अध्यक्ष सिरसा,विनय कुमार यादव, समेत अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता गण साथ-साथ रहे।