कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज भरवारी रोड पर एक रेडीमेड दुकान में बीती रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर हजारों का कपड़ा उठा ले गए।
मकदूमपुर काजी नेवादा निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय कोखराज थाना के मूरतगंज के भरवारी रोड पर रेडीमेड की दुकान खोल रखी है बीते शाम को वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था तभी बीती रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर ₹50000 कीमत का कपड़ा उठा ले गए वही दुकान के बगल में शैलेश केशरवानी की पान की गोमती है उसने भी अपना 10000 का सामान रेडीमेड दुकान में ही रखा था उसको भी चोर उठा ले गए वहीं दुकान से करीब 500 मीटर की दूरी पर कुछ कपड़े चोर फेंक दिए थे सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शिव कुमार मिश्रा ने पूछताछ की।
*