देश के कई राज्यों में चल रही हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई की आंच अब पश्चिम बंगाल तक भी पहुंच चुकी है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC के मुस्लिम विधायकों को बाहर फेंकने का बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीजेपी नेता के इस बयान पर भड़क उठी हैं। ममता ने विधानसभा में खड़े होकर उनकी क्लास लगा दी है।
ममता ने क्या कहा?
विधानसभा में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर बयान देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा रहेगा, लेकिन कुर्सी कभी भी जा सकती है। उस कुर्सी की मर्यादा रखिए। आप मुस्लिम विधायकों को बाहर कैसे फेंक सकते हैं? रमजान के पाक महीने में वो (बीजेपी) मुस्लिमों पर निशाना साध रहे हैं। उन्हें यह पसंद नहीं है। वो आर्थिक मुद्दों और व्यापार से हटाकर देश का ध्यान संप्रदायिक चीजों में लगाना चाहते हैं। मैं भी हिन्दू हूं और इसके लिए मुझे बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है।
हिन्दुओं की रक्षा हमारी भी जिम्मेदारी
सुवेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक धर्म की विचारधारा के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएंगे। हिन्दुओं की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है, यह सिर्फ आपका दायित्व नहीं है। यह इस कुर्सी पर बैठे सभी लोगों की जिम्मेदारी है।
सुवेंदु अधिकारी का बयान
बता दें कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि सबसे पहले मैं बिमन बंधोपाध्याय (स्पीकर) और ममता बनर्जी को हराऊंगा। उसके बाद जब BJP सत्ता में आएगी तो मैं TMC के सारे मुस्लिम विधायकों को बाहर सड़क पर फिंकवा दूंगा।
TMC के खिलाफ सुवेंदु का प्रदर्शन
TMC सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता ने समाज को विभाजित कर दिया है। राम मंदिर के उद्घाटन दिवस पर ममता बनर्जी ने बंगाल में मार्च निकाला था। TMC हिन्दू विरोधी पार्टी है। हिन्दुओं के हित में जो भी होगा मैं करूंगा। अगर एक सुवेंदु मरेगा, तो 1 करोड़ सुवेंदु जन्म लेंगे। ममता बनर्जी को हटाना चाहिए।