सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों पर लिया एक्शन जल्दी न्याय में बाधा बन रहे अफसरों पर एक्शनजनसमस्याओं के निस्तारण में देरी पर एक्शनसबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को नोटिसलापरवाह 73 अफसरों को जारी किया गया

नोटिससंतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय10 शासन स्तर के विभागाध्यक्षों, 5 कमिश्नरों को नोटिस10 डीएम, 5 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को नोटिस5 नगरायुक्त और 10 तहसीलों को भी नोटिस जारीपुलिस महकमे में 3 एडीजी और आईजी को भी नोटिस5 आईजी और डीआईजी को भी नोटिस जारी किया10 कमिश्नरेट, SSP और एसपी को भी नोटिस जारी10 थानों से भी मांगा गया स्पष्टीकरण.