दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आज बुधवार को आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता कर ईडी पर आरोप लगाया कि एजेंसी आम आदमी पार्टी (आप) पर दबाव बनाने और दिखावे के लिए हमारे नेताओं के घर पर 16-16 घंटे छापेमारी कर रही है। ईडी के पास मामले में कोई सबूत नहीं हैं

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बुधवार को आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने प्रेस वार्ता कर ईडी पर आरोप लगाया कि जांच एजेंसी आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने और दिखावे के लिए हमारे नेताओं के घर पर 16-16 घंटे छापेमारी कर रही है।