Adani Vs Ambani: गौतम अडानी की नेटवर्थ में आ रही जोरदार गिरावट के चलते दुनिया के अमीरों में उनका दबदबा तेजी से कम हुआ है. बीते साल 2022 में उन्होंने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए मुकेश अंबानी समेत कई अमीरों को काफी पीछे छोड़ दिया था. वहीं 2023 में अब तक वे दौलत गंवाने के मामले में नंबर एक पर रहे हैं
अडानी ग्रुप (Adani Group) को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की ऐसी नजर लगी है कि उसकी सेहत सुधरने का नाम ही ले रही है. कोशिशें तमाम की गईं, जिनमें स्टेटमेंट जारी कर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया, लेकिन निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े विपरीत असर कम न हो पाया. इसके चलते एक महीने पहले आया Adani Stocks में भूचाल अब भी जारी है. Gautam Adani को कितना घाटा हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महीनेभर पहले दौलत के रेस में वे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से बहुत आगे थे और अब उनके पास अंबानी से आधी संपत्ति भी नहीं बची है.