मुंबई से गुजरात जाती हुए बड़ोदरा हाईवे रोड के बीच में भयंदर ब्रिज जोकि फाउंटेन के करीब में है फाउंटेन के पास से तीन रास्ता निकलता है एक थाना जाता है दूसरा गुजरात तीसरा मुंबई की तरफ जाता है मुंबई और गुजरात के बीच में भयंदर ब्रिज जो की समुंदर की एक शाखा के ऊपर से यह ब्रिज जोकि गुजरती जाति है उस ब्रिज को बड़ोदरा हाईवे बोलते हैं आज वह ब्रिज का काम 2 साल से चालू है फिर भी पूरा नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से वहां पर करीबन 3 से4 घंटे तक जाम लगते हैं आखिर कब खत्म होगा उस ब्रिज का काम फाउंटेन से लगभग 8 किलोमीटर तक लगे रहते हैं जाम जब बड़ोदरा हाईवे का यह हाल है तो आम सड़कों का क्या कहना, ना तो बीच में कोई ट्रैफिक हवलदार होता है न तो कोई सिग्नल और ऊपर से डिवाइडर टूटा हुआ है जिसकी वजह से लोग गाड़ियों को क्रॉस करके रॉन्ग साइड से भी चलते हैं इसी के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन