मुंबई पालघर वसई ईस्ट जी हां वसई ईस्ट में एक ऐसी जगह है जहां पर आए दिन फिल्म या सीरियल की शूटिंग चलती है इस जगह को बोलते हैं मधुबन 60 फीट रोड के नाम से भी जाना जाता है जी हां आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को नजर आया कलर्स चैनल पर आप जो शक्ति सीरियल देखते हैं उसी की शूटिंग हो रही है इस शूटिंग में विराट जी का रोल था वह दौड़ कर आते हैं और अपनी हीरोइन को ढूंढते हैं और कहते हैं तुमको कुछ होने नहीं दूंगा इसी तरीके से कई फिल्मों की भी शूटिंग यहां पर हुई है इसी जगह पर गोलमाल है ढोल एलान यह सब फिल्मों की शूटिंग यहां पर बनी थी
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार हुसैन