मुंबई वसई ईस्ट भोइडापाड़ा पाल नगर और केलीचा पाड़ा का रोड इतना खराब है गाड़ी से तो चलना छोड़ो पैदल लायक भी नहीं है और कई जगहों पर भारी बारिश होने से कई घरों में पानी भी घुस गए हैं रोड पर भी पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से गाड़ी चलाने वालों को भी दिक्कत हो रही है और वहां वहां के रहवासियों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार रिजवी की खास खबर