मुंबई वसई ईस्ट पालघर भोइडापाड़ा Rc. मारुति स्कूल के बाजू में गुप्ता चोल बना करके भाड़े पर दे दिया है गुप्ता बिल्डर ने 2 साल से भरा हुआ है नाली चंबा सब जान है लोगों को घरों में गंदा पानी जाता है उसको साफ नहीं करवा रहा है वहां के कई रहीवासियों का कहना है कि कितने बार हम लोगों ने अपने पैसों से साफ करवाया हम तो भाड़े वाले हैं आज यहां है तो कल कहीं और वहां के ओनर लोग भी परेशान हैं और सबसे बड़ी बात बाजू में स्कूल है वहां पर केजी से लेकर के हाईस्कूल तक के बच्चे पढ़ते हैं कम से कम उस बिल्डर को स्कूल का तो ध्यान रखना चाहिए.
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन रिजवी