दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई तो अब पार्टी के दो और नेताओं का नाम इससे जुड़ चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले से एक अन्य केस में जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ की तो सोमवार को बारी थी तीन महीने पहले ही राजेंद्र नगर सीट से उपचुनाव जीतकर विधायक बने दुर्गेश पाठक की। ईडी के समन के बाद विधायक केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने हाजिर हुए।’आप’ ने इसे राजनीतिक मामला बताया और दुर्गेश को मिलने समन को एमसीडी चुनाव से जोड़ दिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ”आज ED ने ‘आप’ के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?” पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी कहा कि इस कथित शराब घोटाले के दौरान तो दुर्गेश पाठक विधायक भी नहीं थे। एक्साइज पॉलिसी से उनका कोई लेना देना नहीं है। फिर भी ईडी ने उन्हें समन के लिए बुलाया है।