मुंबई बांद्रा के बीच से समुद्र की एक शाखा निकलती है जिसमें कुछ लोग बोर्ड पर बैठकर मछली मारते हैं मछुआरों का कहना है की आज 5 दिनों से उस समुद्र के शाखा बीचो-बीच में कुछ ऐसे लहरें उठते हैं जिसको देखकर वह घबरा गए और तुरंत मछुआरों ने अपने अपने बोर्ड लेकर के किनारे पर आ गए उनका कहना है कि यह लहरों से खतरा भी हो सकता है
इंडियन न्यूज़ 20 रिपोर्टर मोहम्मद अशफाक की खास खबर