मुंबई पालघर नए गांव में ये दो दिन के बारिश से हुआ किसानों को नमक की खेती में भारी नुकसान उठानी पड़ी नमक की खेती करने के लिए किसान लोग पहले अपने खेतों में मेड़ बनाते हैं फिर उसी मेड गुरुवार को जोहार घाटी आने से समुद्र का खारा पानी भर देते हैं समुद्र का खारा पानी जैसे जैसे खेतों पानी सूखता है वैसे ही नमक तैयार होता है इस बार जैसे नमक तैयार हुआ वैसे ही 2 दिन के बारिश में सारा नमक बह गया और नमक का ढेर भी बह गया लाखों का नुकसान किसानों को सहना पड़ा.
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार हुसैन