मुंबई के वसई विरार महानगरपालिका के तरफ से केलीचापड़ा में बीएमसी कर्मचारी कितनी बार आ करके घरपट्टी भरने का सूचना दिया कुछ लोगों ने घरपट्टीभरी और जो लोग छूट गए हैं उनके लिए खास तौर से दिनांक 6/12/2020 को कैलीचापड़ा में कैंप लगाया जाएगा जिन लोगों के घर पट्टी नहीं भर गई है वह लोग अपनी घर पट्टी आ करके भरदे राजावर्ली के बीएमसी ऑफिस के और भी कर्मचारी लॉकडाउन के टाइम पर लोगों की मदद करते रहें और अपनी जिम्मेदारी से काम करते रहते हैं 28 तारीख को भी बीएमसी के कुछ कर्मचारी आए और मौके वारदात पर कुछ लोगों का घरपट्टी भर के रसीद दिया इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन