मा0 मंत्री ने विगत तीन माह में अपने कार्यालय द्वारा प्रेषित विभिन्न विषयों से सम्बन्धित पत्रों के प्रगति की समीक्षा की
शिकायती प्रकरणों का ईमानदारी के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें-मा0 मंत्री
हर माह के तीसरे बृहस्पतिवार को शिकायती पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में की जायेगी बैठक
सौभाग्य योजना के तहत कोई भी लाभार्थी विद्युत कनेक्शन से वंचित न रह जाये, इसका रखे विशेष ध्यान-मा0 मंत्री, नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन
22 नवम्बर, 2019 प्रयागराज।
मा0 मंत्री, नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उ0प्र0 श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने सर्किट हाउस प्रयागराज में विगत तीन माह में अपने कार्यालय द्वारा प्रेषित विभिन्न विषयों से सम्बन्धित पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
मा0 मंत्री जी के द्वारा जनमानस के आए हुए शिकायतों से सम्बन्धित पत्रों में विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था। उन्होंने शिकायती प्रकरणों पर कृतकार्यवाही की जानकारी ली। बैठक में बारा निवासी सियाराम के द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में विपक्षी द्वारा पैतृक मकान से जबरदस्ती निकालने व झोपड़ी उजाड़ने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी, जिसमें सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह मामला दिवानी अदालत में विचाराधीन है। एक अन्य प्रकरण में सन्नो देवी निवासी परगना अरैल ने भूमिधारी जमीन पर दबंगो द्वारा फर्जी तरीके से बैनामा कराकर बेदखल करने के प्रयास की शिकायत की, जिसपर मा0 मंत्री जी ने इस प्रकरण की जांच कराकर बैनामा को निरस्त करने व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। अशोक कुमार कुशवाह निवासी प्रीतम नगर ने पार्क में अवैध कब्जे के सम्बंध में शिकायत की थी। मा0 मंत्री जी को अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस मामले का निस्तारित किया जा चुका है। चंद्रदेवी पटेल निवासी मेजा के आवेदन पर उनके सम्बन्धित केस पर पुनः विवेचना के निर्देश बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारी को दिये। मा0 मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रायः देखा गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर कहीं नई जमीन जो शहर के बाहर प्लाटिंग की जा रही है वहां पर खरीदता है तो बाउंड्री कराते समय वहां के लोकल दबंगों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। करेली में गली के निर्माण के सम्बन्ध में आयी शिकायत पर बैठक में अपर नगर आयुक्त को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की हिदायत दी।
मा0 मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि महीने के तीसरे बृहस्पतिवार को उनके द्वारा शिकायती पत्रों के सम्बन्ध में बैठक की जायेंगी। उनके द्वारा भेजे गये पत्रों पर क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी पूरी जानकारी के साथ ही बैठक में सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित हो। बैठक में जिम्म्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति क्षम्य नहीं होगी। शासन के मंशा के अनुरूप ही कार्य करना सुनिश्चित करें। हमें यह बार-बार अधिकारियों द्वारा बताया जाता है कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, यह कहकर वह अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला न झाडें। देश व प्रदेश के विकास में पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करना सुनिश्चित करें। श्रीमती निर्मला द्विवेदी पत्नी स्व0 ज्ञानचंद्र द्विवेदी ने शिकायत की थी कि उनके पति का सेवाकाल के दौरान देहांत हो गया था, जिनके बकाया देयकों को भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, इस पर मा0 मंत्री जी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि इस शिकायत का निस्तारण अभी तक क्यों लम्बित है। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इस मामले का निस्तारण करने को कहा।
मा0 मंत्री जी के समक्ष ज्यादा विद्युत बिल से सम्बन्धित शिकायतों के प्रकरण पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ओ0पी0 यादव को चेताते हुए निर्देशित किया इस प्रकार की शिकायतें बार-बार उनके समक्ष न आये। मा0 मंत्री जी ने अपने द्वारा भेजे गये शिकायती पत्रों के सम्बन्ध में श्री रामचंद्र महेवा पुरबपट्टी नैनी के निवासी द्वारा शिकायत की गयी थी कि स्वयं के मकान के आस-पास तीन विद्युत पोल लगवाये जाने चूंकि उनका मकान विद्युत विभाग के खम्भे से 150मी0 दूर है, जहां से विद्यृुत की आपूर्ति बल्ली के माध्यम से गयी है, इस पर क्या कार्यवाही की गयी है की जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत विभाग से ली गयी। मा0 मंत्री जी ने मुख्य अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वहां पर जल्द से जल्द विद्युत पोल लगाकर विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। साथ ही लालतारा मेजा निवासी उमेश कोल द्वारा सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन न मिल पाने की शिकायत की गयी थी, जिसपर उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत कोई भी लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाये, इसका विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में उन्होंने निषादराज बस्ती सदियापुर में कैम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया।
—————————————————-
मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति ने मण्डलीय अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक
धान क्रय में आने वाली समस्याओं को करें दूर-मा0 राज्यमंत्री, उ0प्र0
राशन कार्ड एवं अन्त्योदय योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले-मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग
कोटेदारों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर जांच कर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उत्तर प्रदेश श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह, धुन्नी सिंह जी ने सर्किट हाउस प्रयागराज में मण्डल के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों में धान क्रय से सम्बन्धित समस्याएं दूर हो तथा लक्ष्य के अनुरूप धान का क्रय पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने धान क्रय एजेंसियों से धान क्रय में आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली।
मा0 मंत्री जी ने धान क्रय केन्द्रों के अधिकारियों के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से धान क्रय केन्द्रों पर धान कम आने की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में इस प्रकार की समस्या दूर होनी चाहिए, जिससे किसानों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े तथा उन्हें उनकी फसल की समय से एवं उचित मूल्य मिल सके। मा0 मंत्री ने अधिकारियों से ई-पास मशीनों के संचालन में खराबी की जानकारी ली। उन्होंने इस समस्या को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने नए राशन कार्डों एवं अन्त्योदय कार्ड बनाने एवं अवैध अंत्योदय कार्ड निरस्त किए जाने के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सप्लाई इन्स्पेक्टर मौके पर जाकर फर्जी तरीके से बने राशन कार्ड की जांच करें एवं गलत पाए गए राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई करें, जिससे कि पात्र व्यक्तियों को ही राशन कार्ड एवं अन्त्योदय कार्ड का लाभ मिल सके।
मा0 मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कोटेदार के खिलाफ आयी शिकायतों एवं कार्रवाई की भी जानकारी ली। जिन कोटेदारों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई उनकी जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने गोदामों में लगे इलेक्ट्रानिक कांटे की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसमें आने वाली दिक्कतों को यथाशीघ्र दूर करें, जिससे धान क्रय किसी भी हालात में प्रभावित न हो। मा0 मंत्री ने अधिकारियों से ट्रकों में लगे जीपीएस के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इसके साथ ही कोटेदारों के हैंडलिंग भुगतान की समीक्षा की तथा भुगतान में आने वाली प्रत्येक समस्या को यथाशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
————————————————-
हज के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 05 दिसम्बर की गयी
लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन न होने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जतायी चिंता
प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, समस्त नामित हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर(मदरसा) को प्रचार-प्रसार कराते हुए आॅनलाइन आवेदन कराने के निर्देश
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज शिव प्रकाश तिवारी ने प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, समस्त नामित हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर(मदरसा) जनपद प्रयागराज को निर्देशित करते हुए कहा कि हज आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 05 दिसम्बर, 2019 कर दी गयी है साथ ही जनपद को आवंटित 1838 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 479 आवेदन जनपद के फैसिलीटेशन सेन्टर द्वारा किये जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, समस्त नामित हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर(मदरसा) जनपद प्रयागराज को व्यक्तिगत रूप से रूचि एवं प्रचार-प्रसार कराते हुए फैसिलीटेशन से हज आवेदनों को अधिक से अधिक संख्या में आॅनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करने को कहा।
————————————————
मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में बैठक अब 26 नवम्बर को
उद्यमियों/औद्योगिक संगठन अपनी समस्या 23 नवम्बर तक कार्यालय को उपलब्ध करायें
संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल श्री सुधांशु तिवारी ने बताया है कि मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में दिनांक 25 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11ः30 बजे परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय प्रयागराज, 67 लाउदर रोड, प्रयागराज में बैठक आहूत की सूचना दी गयी थी। अपरिहार्य कारणों से अब यह बैठक दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान पर आयोजित होगी। उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों से अपेक्षा है कि अपनी समस्या दिनांक 23 नवम्बर, 2019 तक कार्यालय को उपलब्ध करा दें जिससे सम्बन्धित अधिकारी को वस्तुस्थिति के साथ बैठक में आमंत्रित किया जा सके।