महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मा० मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शीर्ष समिति की पंचम बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई, जिसमें लगभग 1320 करोड़ की 50 नई परियोजनाओं को अनुमोदन मिला। इसमें उ०प्र० राज्य सेतु निगम की 01, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 03. उ0प्र0 पावर का०लि० की 05 लो०नि०वि० की 03, उ०प्र० जलनिगम की 02, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 01 तथा नगर निगम की 35 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
उ०प्र० राज्य सेतु निगम द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं में जनपद प्रयागराज में अलोपीदेवी मंदिर से बैरहना चौराहा तक अलोपीबाग फ्लाईओवर के समानान्तर 02 लेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को अनुमोदन मिला। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं प्यर्टकों को बेहतर सुविधा दिये जाने एवं अवस्थापना हेतु विभिन्न टेन्टेज आदि के कार्य भी कराये जायेंगे। इसमें 25000 बेड का पब्लिक एकामडेशन, 10000 लोगों की क्षमता का गंगा पण्डाल, 1000 क्षमता के 03 कन्वेंशनल हाल, 250 कैंप की क्षमता का सर्किट हाउस तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्य सम्मिलित हैं। इसी क्रम में मेला प्राधिकरण कार्यालय भवन के विस्तारीकरण एवं मरम्मत का कार्य भी कराया जाएगा। सभी कार्य महाकुम्भ 2025 के वृहद स्वरूप के दृष्टिगत किये जायेंगे जिसमें लगभग 10000 संस्थाओं को 4000 हे0 में बसाये जाने का प्रस्ताव है।
महाकुम्भ 2025 को ओपेन डेफिकेशन मुक्त बनाए जाने हेतु सैनिटेशन के विभिन्न प्रस्तावों को भी अनुमोदन दिया गया जिसके अन्तर्गत मेला क्षेत्र, जिसे 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, में लगभग 145000 शौचालय, 25000 वेस्ट बिन्स, 120 टिपर, 40 कौम्पक्टर, लगभग 10000 सैनिटेशन वर्कर्स तथा 1800 सैनिटेशन वालेंटियर्स की व्यवस्था की जाएगी। मेला क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु तकनीकी सहायता लेते हुए आईसीटी बेस्ड मानीटरिंग प्रणाली की भी व्यवस्था की जाएगी। इसी क्रम में मेला प्राधिकरण कार्यालय भवन के विस्तारीकरण एवं मरम्मत के कार्य भी कराए जाएंगे।
उ0प्र0 पावर का० द्वारा प्रस्तावित कार्यों के अन्तर्गत कई इनोवेशन भी किए जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में सोलर हाइब्रिड एलईडी लाइट, मोबाइल हाईमास्ट जनरेटर, स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग वैन तथा मेला क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों के बेहतर अनुश्रवण हेतु आईसीटी बेस्ड मानीटरिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
लो०नि०वि०द्वारा प्रस्तावित कार्यों में सिविल एयरपोर्ट रोड से कालिन्दीपुरम तिराहे के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य, पान्टून आर०एस० ज्वाइंट एवं रेलिंग पोस्ट फैब्रिकेशन के कार्य तथा अपेक्षित चेकर्ड प्लेट की आपूर्ति के कार्यों को भी अनुमोदन मिला। उ0प्र0 जलनिगम द्वारा प्रस्तावित कार्यों में जलनिगम प्रशिक्षण केंद्र का नवीनीकरण तथा अल्लापुर पम्पिंग स्टेशन परिसर में कुम्भ मेला हेतु भण्डार एवं संचार केंद्र के निर्माण का कार्य कराया जाएगा।
इसी क्रम में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा जी०टी० रोड से कनिहार मोड तक सड़क के चौड़ीकरण सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य को शीर्ष समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। नगर निगम द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं में अरैल रोड लोकपुर तिराहा से सोमेश्वर मंदिर तक, मिर्जापुर रोड एडीए चौराहा नैनी से मवैया तिराहे तक, पुराने यमुना पुल से महेवा गेट तक, रीवा रोड मामा भांजा तालाब चौराहे से एफसीआई रोड फ्लाईओवर तक तथा अन्य कई मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था कराने के कार्यों को अनुमोदन मिला।
इसके अतिरिक्त कई मार्गों पर सड़क सुधार भी नगर निगम द्वारा कराया जायेगा, जिसमें दारागंज में पुरानी जी०टी० रोड से बक्शी बांध तक (फुलवरिया रोड), बाई का बाग सेवा समिति रोड का जीटी रोड से लाउदर रोड तक, रामबाग लेबर चौराहा से रामबाग स्टेशन होते हुए साउथ मलाका डाटपुल तक तथा चर्चलेन से कुन्दन गेस्ट हाउस होते हुए संगम पेट्रोल पम्प तक तथा अन्य कहीं मार्गों पर सडक सुधार का कार्य किया जायेगा।
महाकुम्भ 2025 को सुरक्षित बनाने एवं उसमें ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के दृष्टिगत 1800 हे0 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। साथ ही लगभग 750 अस्थाई सीसी कैमरा मेले के लगभग 200 स्थानों पर लगाए जाएंगे जिनको 1100 से अधिक स्थाई कैमरो से जोड़ा जाएगा। लगभग 720 कैमरों को 120 पार्किंग लाट्स में लगाया जाएगा।