रेंजर का कहना है कि थाना पुलिस लकड़ी माफिया को बल दे कर कटवाती है हरे पेड़
क्षेत्र में हरे पेड़ के लगातार कटान से पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारियों पर खड़े हो गए हैं बड़े सवाल
कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर शाना के मजरा समदा गांव में दो विशालकाय हरे फलदार महुआ के पेड़ को क्षेत्र का एक चर्चित लकड़ी माफिया ने काटकर धराशाही कर दिया है मामले की जानकारी वन विभाग के रेंजर को भी है और थाना पुलिस को भी जानकारी है लेकिन लकड़ी माफिया के अवैध तरीके से पेड़ काटने पर रोक नहीं लगाई गई है खबर लिखे जाने तक लकड़ी माफिया पर कार्रवाई नहीं की गई है अभी तक लकड़ी माफिया की गिरफ्तारी नहीं हुई है उसे जेल नहीं भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर शाना गांव में गुरुवार की सुबह इलाके का चर्चित लकड़ी माफिया अपने साथ कई मजदूरों को लेकर के पेट्रोलिंग आरा मशीन के साथ फलदार हरे पेड़ के पास पहुंचा और देखते-देखते विशालकाय महुआ के फलदार दो हरे पेड़ को काट दिया है एक तरफ योगी सरकार वृहद पौधारोपण की बात कर रही है जिला अधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी और डीएफओ तक पौधारोपण के लिए एड़ी चोटी का जोर लग रहे हैं तो दूसरी तरफ लकड़ी माफिया प्रतिदिन हरे फलदार पेड़ को काट रहे हैं आखिर वन विभाग के अधिकारियों को यह दोहरा चरित्र कहां से आ रहा है इस संबंध में जब वन विभाग के रेंजर से बात की गयी तो उनका कहना है कि थाना पुलिस लकड़ी माफिया को बल देती है और थाना पुलिस हरे पेड़ को कटवाती है जिससे लकड़ी माफिया उनकी सुनवाई नहीं करते हैं रेंजर ने मौन स्वीकृति में स्वीकार किया है कि इलाके में इस लकड़ी माफिया द्वारा एक महीने के बीच में 100 से अधिक फलदार हरे पेड़ को काट दिया है क्षेत्र में हरे पेड़ के लगातार कटान से पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारियों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।