पूरामुफ्ती कौशांबी
चरवा थाना अंतर्गत चिल्ला सहबाजी में वन माफियाओं द्वारा
दो पेड़ नीम के हरे-भरे काटकर गिरा दिया गया साथ में
दो पेड़ जामुन इसकी सूचना वन विभाग के दरोगा रविंद्र
जायसवाल को दी गई है पर उन्होंने उस पर कोई कार्यवाही
करने का इरादा नहीं जताया सूत्रों से मिली खबर के
अनुसार मूरतगंज व सैय्यद सरांवा का व्यापारी हरे भरे पेड़ों
की कटाई करवा रहा है ।