दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में व माननीय सांसद बांदा/चित्रकूट श्री आर के सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि कई विभाग अपने पूर्ववर्ती विकास कार्यों में जनपद की रैंकिंग अच्छी प्राप्त की है और कई विभागों में सुधार किए जाने की गुंजाइश है। उन्होंने सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के अनुपालन में अच्छा कार्य करें उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप कार्यों में सुधार करते हुए प्रदेश में जनपद चित्रकूट को नंबर वन लाने का प्रयास करें। यह भगवान श्री रामचंद्र की तपोभूमि है देश-विदेश में चित्रकूट का नाम है सरकार विशेष रूप से पैकेज देते हुए की अन्य जिलों की तरह समतुल्य विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए जनपद चित्रकूट को विकास कार्यों में नंबर वन पर लाने का प्रयास करें ।माननीय मंत्री जी ने कहा कि आज की बैठक संतोषजनक रही आने वाले समय में प्रगति की ओर ले जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि पिछले वर्षों में बिजली आपूर्ति की समस्या रही है इसमें सुधार हो रहा है उन्होंने कहा कि गर्मियों का समय आने वाला है इसमें ट्रांसफार्मर व अन्य सामग्री एडवांस में रखें किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए माननीय मंत्री जी ने कहा जो गाइडलाइन सरकार की दी गई है इस पर कार्य करें। माननीय मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी सहभागिता निभाएं उन्होंने कहा कि अगली बैठक में जनपद को नंबर वन होना चाहिए। तत्पश्चात पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में सफल परीक्षार्थीयों के ओ लेवल ट्रिपल सी प्रमाण पत्र भी माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया जिसमें वंदना सिंह, रिया देवी, अनूप कुमार, देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, दिलीप कुशवाहा सहित 20 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया। जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने मां प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री जी को आश्वासन दिलाया कि अपनी टीम की तरफ से हम लोग प्रदेश में जनपद चित्रकूट को नंबर वन पर लाने का प्रयास करेंगे उन्होंने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया।

रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट