आज दिनांक 29.02.2024 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद चित्रकूट के फायर स्टेशन राजापुर, फायर स्टेशन मानिकपुर, फायर स्टेशन मऊ में नवनिर्मित आवासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया गया ।
इस दौरान राजापुर फायर स्टेशन में आयोजित इस समारोह में माननीय विधायक मऊ-मानिकपुर श्री अविनाश चन्द्र द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजारपुर श्री संजीव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति सिंह आदि जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इसके साथ-साथ लोकार्पण के समय पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राजापुर श्री प्रमोद झा, क्षेत्राधिकारी राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/कार्यालय श्री राज कमल, सीएफओ फतेहपुर श्री उमेश गौतम, प्रभारी निरीक्षक राजापुर श्री मनोज कुमार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री सतीश कुमार सिंह पीआरओ श्री प्रदीप पाल सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने उपस्थित रहकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के विचारों से लाभान्वित हुये ।
इन फायर स्टेशनों पर आवासीय भवनों के लोकार्पण से फायर सर्विस के अधिकारी/कर्मचारियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी ।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट