थाना सादाबाद प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मृतक की मां सुनीता की तहरीर पर पिता गोविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मौके से फरार हो गया था उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक पिता ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी. वहीं रायफल की बट मारकर दादा को घायल कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. वहीं उसकी पत्नी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में थाना सादाबाद प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मृतक विशाल की मां सुनीता सिंह की तहरीर पर पिता गोविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मौके से फरार हो गया था, उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.