महिला विकास मंच और एएचए ने संयुक्त रूप से बांटा भोजन
जमशेदपुर
कोरोना की वजह से लॉक डाउन में घरों में रह रहे दिहाड़ी कामगारों और बस्तीवासियों के बीच पिछले दस दिनों से लगातार महिला विकास मंच और एग्रिको हेल्थ एसोशिएशन द्वारा संयुक्त रूप से भोजन पैकेट बांटे जा रहे है।
महिला विकास मंच की अध्यक्ष निशात खातून ने बताया कि बागुननगर स्लम बस्ती में पिछले दस दिनों से लगातार 300 फ़ूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य की समीक्षा स्वयं स्थानीय थाना प्रभारी समय समय पर कर रहे है। साथ ही रोज नए मेनू के साथ भोजन का वितरण किया जा रहा है। ताकि बस्तीवासियों को भोजन उबाऊ न लगे। यह कार्य लॉक डाउन की अवधि तक चलेगा।
इस कार्य में महिला विकास मंच की कोषाध्यक्ष टी प्रीति, विभूति जैना, ज़बरदस्त बिरयानी कॉर्नर के मालिक पंकज सिंह जिनका महत्वपूर्ण सहयोग छोटे बच्चों को बिस्किट टॉफी वितरण करके बच्चों के चेहरों पर खुशी प्रदान कर रहे हैं साथ ही उनके साथी सनोज सिंह, आदि का योगदान मिल रहा है
झारखंड जमशेदपुर से निषाद खातून की रिपोर्ट.