महिला की हत्या करके आरोपी फरार वसई ईस्ट भोइडापाड़ा राजावली कैलीचापड़ा आरसी मारुति स्कूल के बाजू में गुप्ता चोल मैं रहने वाली महिला का दुपट्टे को गले में खींचने की वजह से महिला की जगह पर ही मौत हो गई आरोपी फरार हो गया यह घटना सुबह 8:30 बजे की है महिला उस वक्त पानी भर रही थी लोगों का कहना है कि बाहर के ड्रम में पानी भर कर के जब गली में बहने लगा तो बाजू वाले ने आकर के आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया तभी उन्होंने लोगों ने इस घटना की

जानकारी बिल्डर को बताएं तभी बिल्डर गुप्ता आकर के देखा कि बाथरूम का दरवाजा बंद है और कोई आवाज नहीं आ रही है तभी बिल्डर वालीव पुलिस चौकी को इस घटना की सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचे नंदकुमार पाटिल और तुरंत ही वालीव पुलिस स्टेशन से क्राइम ब्रांच टीम और भी अधिकारी जांच शुरू की और 36 घंटे में आरोप को दिल्ली से किया गिरफ्तार इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार हुसैन