इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अजय गुप्ता और उनकी टीम ने चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद बाबा केदारनाथ का बिस्कुटों से मॉडल तैयार किया है. यह मॉडल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
प्रयागराज. संगम की रेती पर लगे माघ मेले में महाशिवरात्रि के मौके पर संगम तट पर 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा केदारनाथ का बिस्कुटों से मॉडल तैयार किया गया है. संगम के किनारे बिस्कुटों से बनाया गया केदारनाथ मंदिर का यह मॉडल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर के मॉडल को दो हजार बिस्किट से तैयार किया गया. इसे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अजय गुप्ता और उनकी टीम ने चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया.
