Maharashtra 8 Hot Seat Mahayuti Sharing: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। 13 और 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान होने वाले हैं। इसके बावजूद महायुति और MVA में कई सीटों को लेकर पेंच फंसने भी खबरें सामने आ रही हैं। राज्य की 288 सीटों में से महायुति ने 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। इस फेहरिस्त में बीजेपी ने 99, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 और अजीत पवार की NCP ने 38 सीटों पर उम्मीदवारों ऐलान किया है। ऐसे में महायुति को अभी 106 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति में महाराष्ट्र की 8 हॉट सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। आइए जानते हैं आखिर वो 8 हॉट सीटें कौन-कौन सी हैं?
बीड विधानसभा सीट
खबरों की मानें तो बीड विधानसभा सीट पर शिंदे गुट और अजित पवार गुट के बीच तकरार छिड़ी हुई है। शिंदे गुट के नेता अनिल जगताप ने इस सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है, तो अजित पवार गुट के नेता योगेश शिरसागर भी यहां से टिकट चाहते हैं।