कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. बीते दिन उनका निधन हो गया था. आज दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया था. उनके निधन से पूरा परिवार टूट सा गया है. उनका अंतिम संस्कार किया जा चुका है. राजू श्रीवास्तव के घर दिल्ली के द्वारिका से 9 बजे उनकी शव यात्रा निकली थी. राजू श्रीवास्तव को उनके बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी. वो अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजू श्रीवास्तव के अंतिम दर्शन के लिए उनके करीबी दोस्त सुनील पाल और एहसान कुरैशी वहां पहुंचे थे. राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं बेटा आयुष्मान सितारवादक है, वहीं बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं.