बच्ची आईसीयू में 48 घंटे से बेहोश है. परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं, बच्ची के पिता ने दुष्कर्म की कोशिश कह आशंका जताई है. आरोप है कि दरिंदों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए बेटी के सिर पर ईंट से वार भी किया. मरा समझकर उसे फेंक कर चले गए.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गुल्लक खरीदने गई 12 साल की मासूम एक सरकारी गेस्ट हाउस परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिली. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है. बताया जा रहा है कि बच्ची आईसीयू में 48 घंटे से बेहोश है. परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं, बच्ची के पिता ने दुष्कर्म की कोशिश कह आशंका जताई है. आरोप है कि दरिंदों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए बेटी के सिर पर ईंट से वार भी किया. मरा समझकर उसे फेंक कर चले गए. बच्ची की कराहने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. उधर, पुलिस का कहना है कि चिकित्सा रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की बात साफ हो सकेगी. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है.