मदर संस्था द्वारा जन सुरक्षा सभा का सफल आयोजन मदर संस्था के फेसिलेटर राजेंद्र जाधव के ओर से औराद तालुक के यानगुंदा गांव मे जन सुरक्षा शिबीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के लिड डिस्ट्रीक आफिसर (LDO) सुप्रिया बनेर्जी और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लीड बैंक मैनेजर संजीव सुतले (L D M ) और रविकुमार, फलसी रविंद्र दोमल सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे मे विस्तार से बताया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई), अटल पेशन योजना और बँक के अनेक लोन के बारे में बैंकिंग से जुड़े

अनेक विचार लोगें को बतया कैसे अपने ऑनलाइन फ्रॉड से बचाना है और अपना ओटीपी और एटीएम का पासवर्ड किसी अनजान लोगो को से शारे ना करे और डिजीटल बैकिंग के बारे मे जानकरी दिया गया, इसी समय मे गांव के अनेक लोग इस शिबिर मे शामिल होक शिबिर का उपयोग करलिया.