मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न
सड़कों, सौन्दर्यीकरण, चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन पर बैठक में दिया गया जोर
सुरक्षा के लिए कैमरों से की जाएगी निगरानी
मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में त्रिवेणी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आईजी श्री केपी सिंह, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त-रवि रंजन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में सड़कों, चौराहों के सौन्दर्यीकरण, चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।
मण्डलायुक्त ने नगर में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों के तहत शहर में लगाये जाने वाले कैमरों की जानकारी ली तथा पुलिस वाहनों और कैदी वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टि से शीघ्र कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग के लिए बाडी वार्न कैमरों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा मुख्य चौराहों पर कैमरों की सहायता से निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत तैयार की गई सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने शहर के यातायात को सुदृढ़ बनाने हेतु व्यापक दिशा-निर्देश दिये तथा कहा कि यातायात प्रबंधन के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर उसका अमल सुनिश्चित किया जाए। किसी भी कीमत पर शहर की सड़कों को जाम से मुक्त करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाये जाने की दिशा में सड़कों को वन वे और टू वे में वर्गीकृत करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने सड़कों व चौराहों पर लाइटिंग व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, फुटपाथ तथा रेलिंग आदि कार्य शीघ्र सम्पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।