*मक्के की बोरियों में छिपाकर प्रयागराज ले जा रहे थे नशे का सामान, डीआरआई ने दो करोड़ का गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार* राजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी इकाई ने लंका क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा से शनिवार भोर 13 कुंतल गांजा पकड़ा। इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। मक्के की बारियों में छिपाकर यह गांजा बंगाल के नंबर लगे ट्रक से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गये तस्करों के कनेक्शन बिहार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बड़े तस्करों से हैं।