मुंबई पालघर भोइडापाड़ा राजावली केलीचा पाड़ा हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस मनाए गए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने झंडे लहराए और राष्ट्रीय गान पढ़ें और श्रवण कुमार , राम शिरोमणि यादव , अभिषेक तिवारी (शाखा अधिकारी इन लोगों ने सब को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मिठाइयां बांटी. कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार हुसैन पालघर मुंबई