
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान मेला एवं गोष्ठी कार्यक्रम का मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारम्भ
विश्व में भारत की गरिमा को बढ़ाने एवं देश को विकास के पथ पर ले जाने में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई का अहम योगदान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हित एवं उन्नति के लिए कृतसंकल्प एवं समर्पित-मा0 प्रभारी मंत्री
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर मऊआईमा विकास खण्ड परिसर में आयोजित किसान मेला एवं गोष्ठी कार्यक्रम
मा0 मा0 मंत्री जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डाॅ0 महेन्द्र सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा किसानों के लाभ के लिए कई योजनाएं संचालित की गयी थी। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति एवं प्रगति के लिए वे समर्पित थे। उनके द्वारा प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के साथ-साथ कई अन्य योजनाएं संचालित की गयी थी, जिससे देश के विकास को गति मिली। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की गरिमा को बढ़ाने एवं भारतीय संस्कृति की पहचान को स्थापित करने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी का अहम योगदान रहा। उन्होंने किसानों की उन्नति के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलायी।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किसानों एवं मजदूरों के लाभ एवं उन्नति के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ किसानों एवं मजूदरों को सीधे मिल रहा है। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों की प्रगति एवं उन्नति के लिए कृतसंकल्पित एवं समर्पित है। उनहोंने कहा कि सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार सब का साथ, सबका विकास एवं सबके विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। किसानों के खाते में सीधे विभिन्न योजनाओं की निधि हस्तांतरित की जा रही है। कहा कि सरकार के द्वारा किसानों एवं मजदूरों को घर, बिजली, गैस कनेक्शन एवं आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनपद में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गंगापार के भाजपा जिलाध्यक्ष-श्री अश्विनी दूबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, उप निदेशक कृषि-श्री विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी-श्री ए0के0 मौर्या, जिला कृषि अधिकारी-श्री अश्विनी कुमार सिंह, श्री रजनीश सिंह, ब्लाॅक प्रमुख-श्री सुधीर कुमार मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी-श्री राजेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।
मोहम्मद अहमद
एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20