अक्षय तृतीया पर 22 टन तक बिका सोना, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा
बैंक ऑफ बड़ौदा को 2023-24 की चौथी तिमाही में 4,886 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह मामूली बढ़ा है। वहीं, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 मई को समाप्त हफ्ते में 3.66 अरब डॉलर बढ़कर 641.59 अरब डॉलर पहुंच गया। अक्षय तृतीया पर दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा सोना बिका। ऊंची कीमतों के बावजूद देश में अक्षय तृतीया पर कुल 20 से 22 टन सोना बिका। पहले 25 टन तक बिक्री का अनुमान लगाया गया था। ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया, मात्रा के लिहाज से इस बार पिछले साल अक्षय तृतीया जितना ही सोना बिका है। हालांकि, मूल्य के लिहाज से बिक्री में तेजी दर्ज की गई है। इसकी प्रमुख वजह सोने की कीमतों में एक साल में करीब 22 फीसदी की तेजी है।