प्रयागराज के जिला सलाहकार संजय यादव द्वारा नेवादा ब्लाक के पेरवा गांव एक किसान भाइयों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अगुवाई संजय यादव द्वारा की गई जिसकी अध्यक्षता प्रयागराज सनी शुक्ला.

कौशांबी पेरवा चौराहे पर किसान भाइयों की मीटिंग रखी गई थी जिसकी अध्यक्षता सनी शुक्ला प्रयागराज जिसकी अगुवाई संजय यादव किसान यूनियन सदस्य कर रहे थे और प्रयागराज नगर अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मौजूद रहे. संजय यादव ग्रामबलहेपुर भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज जिला अध्यक्ष सनी शुक्ला जी प्रयागराज नगर अध्यक्ष द्वारकादास जी और भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारीगण व अन्य

सदस्यगण मौजूद थे इस बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई व चर्चा में किसानों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा हुई वहीं प्रयागराज के जिला सलाहकार संजय यादव जी द्वारा कहां गया कि हमारे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत जी 10 महीने से सड़क पर बैठे हैं किसानों की मुद्दों को लेकर भूखे प्यासे इसीलिए हम सब लोग भी 3 सितंबर को हम सब लोग भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे जिसमें आप सब लोग भी प्रयाग स्टेशन पहुंचकर राकेश टिकैत जी का सहयोग करें जिससे किसानों को अपना हक मिल सके सरजू पप्पू लव कुश रवि बिंदेश्वरी जैसु भगत बांकेलाल त्रिभुवन चौहान सुनीता देवी राजेंद्र कुमार संजय यादवबलहेपुर जिला सलाहकार प्रयागराज भारतीय किसान यूनियन आदि लोग मौजूद रहे
अशरफ कमर वरिष्ठ पत्रकार इंडियन न्यूज़ 20