भारतीय रोटी बैंक बना रहा फेस मास्क जरूरतमंदों में कर रहा वितरित
जिले में निरन्तर कार्य कर रही सामाजिक संस्था भारतीय रोटी बैंक जो कि निरन्तर गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए सदैव तैयार रहती है एवं हर सम्भव मदद को तत्पर रहती है इसी के चलते एक तरफ भारतीय रोटी बैंक लॉकडाउन के 30वें दिन निरन्तर राशन वितरण कर रही है तो वहीं दूसरी ओर संस्था की महिला पदाधिकारियों द्वारा घर मे रहकर फेसमास्क बनाये जा रहे हैं एवं घर पर वितरित भी किए जा रहे हैं।
इस मौके पर संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया कि संस्था के महिला पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर घर पर रहकर फेसमास्क तैयार किये जा रहे हैं उनमें संस्था पदाधिकारियों में रीना जायसवाल, बॉबी गुप्ता, अलका शर्मा, सुमन गुप्ता, सरोज चौरसिया, कंचन मिश्रा तथा चेतना शुक्ला आदि पदाधिकारियों द्वारा फेसमास्क तैयार किये जा रहे हैं एवं संस्थापक श्री पाठक ने बताया कि यदि किसी भी जरूरतमंद को यदि फेसमास्क की जरूरत है तो वह तुरन्त सम्पर्क कर सकता है।