भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ने किसानों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार
*कौशाम्बी* भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ने किसानों के बच्चों के लिए ही है, किसानो के लिए उन्होंने कई काम भी किये है और उनका मानना है जब से मैं इस दायित्व को दायित्व संभाला है तबसे कौशाम्बी में कई अच्छे काम किया हूं और किसानों की समस्या भी सुना हूं निस्तारण भी करवाया हूं क्षेत्रों में क्षेत्र में चर्चा में है लकी तिवारी वहीं क्षेत्र के लोगों से भारतीय किसान यूनियन संगठन के बारे में बताया गया आप लोग भी संगठन में जुड़े इसका हिस्सा लीजिए संगठन का लाभ उठाइए वहीं क्षेत्र में पशु आवारा जो पशु घूम रहे थे उनके भी लिए दायित्व बनाया गया कहीं क्षेत्र से फोन आता है लकी तिवारी दौड़ते चले जाते हैं माना जाता है अगर ऐसे ही सारे नेता हो जाएं भारत देश कई गुना अच्छे में चलने लगी वही लकी तिवारी ने बोला की मेरा दायित्व यहां बनता है किसी छोटे बच्चे को पढ़ाई से वंचित न हो ।और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे सभी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।
*मोहम्मद अहमद*
*एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20*