*चायल कौशांबी— भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाण्डेय ने किया*।
*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया। ग्राम सभा चरवा में अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं हो सका। इसके कारण छुट्टा मवेशी किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने मांग किया कि ग्राम सभा चरवा के* *खुर्द गांव में आजादी के बाद से आजतक प्राथमिक विद्यालय का निर्माण नहीं हुआ है। इससे किसानों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसी गांव में दलित बस्ती की तरफ खड़ंजा का निर्माण नहीं हुआ है और हरदुआ गांव में काफी दिनों से खम्भा तो लगा दिया है, पर उसपर ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगाया गया है*।