*चायल और नेवादा ब्लाक में गुरुवार को दिब्यांगो को ट्राइसाइकिल वितरण किया गया*।
*चायल के ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण अनिल सिंह व नेवादा के प्रेमचंद्र पटेल में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो के 22 दिब्यागों को कृत्रिम उपकरण व ट्राइसिकल वितरित किया।प्रेमचंद्र पटेल ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के चलते* *फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 10-10 मिनट के अंतराल में लाभार्थियों को बुलाया गया था। अनिल सिंह ने बताया कि सरकार से चलाई गई जनकल्याणकारी योजना में सभी पात्र दिब्यांगजनों को लाभ पहुंच रहा है। गुरुवार को सिंहपुर गांव* *के निवासी दिब्यांग मनोज कुमार, चौराडीह गांव की जानकी देवी, लालापुर के प्रमेश, बलीपुर टाटा ओम प्रकाश, अरुण कुमार, फरीदपुर सलेम की सुरेखा, चलौली के रामानंद, बाबा तारा के राजेश कुमार, चिल्लाशहबाजी के सुनील कुमार, गिरिया खालसा जानकीदास, जवाहरगंज के मोतीलाल समेत 22 दिब्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित किया गया*।