कई सालों से ग्रामीण पन्ना पुल की कर रहे थे मांग आखिरकार आज सपना हुआ साकार ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख को मुंह मीठा कराकर के दिया धन्यवाद
चित्रकूट मानिकपुर/ग्राम पंचायत मऊगुरदरी नदी में पुल का निर्माण का शिलान्यासकर किया गया आपको बता दें ग्रामीण कई सालों से पुल की कर रहे थे मांग मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 30 लाख रुपए से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। पुल नहीं होने से कई गांव लोग प्रभावित होते थे दो राज्यों की सीमा का आवागमन बाधित होता था। वहीं अब पुल के बनने से यूपी एमपी की सीमा और नजदीक हो जाएगी पुल बनने से 20 किलोमीटर में आप पहुंच जाएंगे डभौरा।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट