अवैध प्लाटिंग के मामले में कार्रवाई ठप पड़ी। 13 अवैध प्लाटिंग के संचालकों को जारी हुई थी नोटिस। नोटिस देकर हाथ पर हाथ धरे बैठा विनियमित विभाग। चमन बाग को अवैध तरीके से कर दिया गया था बिक्री ! बिना ले आउट के प्लाटिंग के मामले में चमन बाग में बुलडोजर चलने का जारी हुआ था आदेश ! 60 दिन का समय देने के बाद भी नींद में जिला प्रशासन। भूमाफियाओं ने शहर के तालाबों को भी नहीं छोड़ा। अधिकतर तालाबों की कागजों में खेल करके हो चुकी है बिक्री ! कई पशुचर की जमीनों को बेच चुके हैं भूमाफिया। जहानाबाद के ग्राम शाहजहांपुर खालसा में स्थित एक जमीन को भूमाफिया सपाई ने खेल करके कर दिया प्लाटिंग। अनुसूचित जाति के व्यक्ति को पिछड़ा दिखाकर बिना अनुमति फर्जी तरीके से करा लिया बैनामा। पूरनपुर गांव का बताया जा रहा है निवासी। भूमाफियाओं को पालने में राजस्व कर्मियों ने निभाई बड़ी भूमिका। भूमाफियाओं से सरकारी जमीने मुक्त कराना प्रशासन के लिए बना चुनौती ! कई भूमाफियाओं पर सत्ता के कथित नेताओं का वरदहस्त