-
ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़,
तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर.
मौके पर दो की मौत व एक गंभीर रूप से है घायल.
गीता नगर से फतनपुर की तरफ जा रहे थे बाइक सवार.
बाइक पर तीन लोग थे सवार
गीता नगर बाजार के निकट ही पहुंचे बाइक सवार को ट्रक ने मार दी जोरदार टक्कर.
जिससे ट्रक के पहिया से कुचलने से दो युवको की मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत.
सुवनसा क्षेत्र का बताया जा रहा है मृतक युवक.
स्थानीय पुलिस पहुंचकर जुटा रहीं हैं धटना की जानकारी.
फतनपुर थाना क्षेत्र के गीता नगर बाजार की है घटना.