राजापुर ,सरधुवा, पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर हुआ धडल्ले से लोकेसन गैंग शुरू,निवर्तमान पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के कार्यवाही के बाद लोकेशन गैंग के सरगना समेत पर हुई थी कार्यवाही,अब फिर धड़ल्ले से शुरू हुआ लोकेशन गैंग का खेल,गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त फिर हुआ लोकेशन गैंग में सक्रिय, राजापुर, सरधुवा पुलिस की मिलीभगत से शुरू हुआ लोकेशन गैंग का खेल,सूत्रों की माने तो गैंगेस्टर एक्ट के साथ मुख्य सरगना बना है किसी एक गांव का कोटेदार, अधिकारियों की पल -पल की खबर लोकेशन गैंग करता है शेयर, शाम होते ही एक्टिव हो जाता है यह गैंग,पुलिस अधीक्षक अरुण शर्मा के छवि को धूमिल करने में डटे कुछ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी।

*रिपोर्ट Abhishek oberai karwi chitrakoot