बेरोजगारी को लेकर प्रयागराज युवा सपा ने किया प्रदर्शन
बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ छात्र इकट्ठा होकर किया प्रदर्शन
इंडियन न्यूज़ 20 की एक खास खबर. जो कोई नहीं दिखाएगा वह दिखाएंगे हम.
प्रदेश और देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताई। साथ ही रोजगार की मांग की।
प्रयागराज के छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन करके दिखाया. जी हां कुछ छात्र ठेले पर पकौड़ा लेकर. नजर आए.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन के पास सुबह जुटे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कमीज उतार कर परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लिखी तख्तियां युवाओं ने पकड़ रखी थी।और छात्र बेरोजगार के नारे लगा रहे थे. और कह रहे थे यह ले लो जुमले वाले पकोड़ा.
पुलिस व प्रशासनिक अफसरों का कहना था कि ज्ञापन देने के बाद वहां रुकने का कोई औचित्य नहीं है लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन हटाना शुरू किया। जिसे लेकर नोकझोंक होने लगी।
जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों के नाम एफ आई आर दर्ज किया और कुछ अज्ञात नाम शामिल किया.
इंडियन न्यूज़ 20 की एक खास खबर