*बेरोजगारी के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध प्रदर्शन और लाइट से लिखा जुमला नहीं*
*मोहम्मद अहमद ~एडिटर इन चीफ*
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारी के खिलाफ छात्र नेता एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रात को 9:00 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के
अपील करने पर बेरोजगारी क्रांति बेरोजगार को रोजगार देने में या सरकार विफल है सरकार के विरोध में सब छात्र ने सरकार के तरीके से विरोध किया और मोमबत्ती जलाकर इस प्रदेश और देश की शिक्षा विरोध आरक्षण विरोध किया शिव बली यादव छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय इस मौके पर मौजूद रहे और अन्य छात्र छात्राएं वहां पर मौजूद होकर विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं और छात्रों का कहना था कि केंद्र सरकार तमाम विभागों में निजीकरण करने की फिराक में है। उसे नौजवानों और किसानों की चिंता नहीं है। हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था लेकिन आलम यह है कि जिन भर्तियों के लिए परीक्षा हुए उनके नतीजे नहीं आ रहे। फॉर्म भरवाया गया लेकिन परीक्षा कब होगी, किसी को नहीं पता।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओं से इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए अपील की थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस पहल का समर्थन किया था।
*मोहम्मद अहमद एडिटर इन चीफ*
+919506404841