बलिया बी ब्रेकिंग-
यूपी के बलिया से बड़ी खबर-
ख़बर यू पी के बलिया में SDM , CO के सामने युवक की हत्या, बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने हत्या की. जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या, अफसरों के सामने सीने में गोली मार दी, गोली मारकर धीरेंद्र सिंह मौके से फरार सबके सामने धूल झोंक कर हुआ फ़रार। पूरा मामला बलिया के रेवती थाने के दुर्जनपुर गाँव में कोटे की दुकान की खुली बैठक में सरेआम हत्या।यह घटना प्रसासनिक सुरक्षा व्यवस्था की खोली पोल।