बीकानेर में होमीओपैथ विशेषज्ञ डॉक्टर भानु प्रताप की मेहनत रंग लाई.
मात्र 5 दिन में ही पेशाब के रास्ते पथरी बाहर आ गयी.
बीकानेर। कोरोना के चलते जहाँ आम आदमी वैसे ही परेशान है और रोगी घर से बाहर निकलते हुए भी काफ़ी बार सोचता है ऐसा बीकानेर के जानेमाने होमीओपैथ विशेषज्ञ डॉक्टर भानु प्रताप सिंह निरंतर अपनी सेवाए रोगियों को दे रहे हे ऐसे ही बीकानेर निवासी इम्तियाज़ अहमद के पेट में अचानक दर्द हुआ जो असहनीय था और पेशाब में खून भी आ रहा था लॉक्डाउन होने के कारण घर से बाहर निकलने में भी डर था
तभी उनके परिवार के किसी के कहने पर डॉक्टर भानु प्रताप सिंह से फ़ोन पर परामर्श किया डॉक्टर साब ने पथरी की सम्भावना बतायी। तुरंत होमीओपैथिक दवाए घर पे पहुँच वाईऔर कुछ ज़रूरी परहेज़ बताए
मात्र 5 दिन में ही जब पेशाब के रास्ते पथरी बाहर आ गयी
परिवार के सभी लोग परेशान हो रहे थे की घर में एकतरफ इम्तियाज़ बाहर कोरोना का डर , परंतु आज भी वो पल याद कर डर लगता हे शायद डॉक्टर साब की दवाओं के कारण आज बिना ऑपरेशन इम्तियाज़ सुरक्षित स्वास्थ्य के साथ ख़ुश हे
कोरोना के चलते आमजन डर से परेशान ह वही कोरोना वॉरीअर के रूप में डॉक्टर साब लगातार अपनी सेवाओं से रोगियों को लाभान्वित कर रहे हे
कोरोना के चलते हर रोगी को अच्छा इलाज मिले इसके लिए हर सम्भव प्रयास उनके द्वारा किए जा रहे हे।
डॉक्टर भानु प्रताप सिंह-
9928108080
रिपोर्टर सैय्यद अल्ताफ़ हुसैन.