साल 2000 में बिहार से झारखंड अलग हो गया. झारखंड के हिस्से में प्राकृतिक संसाधनों वाले अधिकांश इलाके़ और खदान चले गए. बिहार में बच गया बालू.
इसकी अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोन नदी के बालू को बोलचाल की भाषा में ‘पीला सोना’ कहा जाता है.
आरोप है कि बालू खनन को लेकर अपराध और भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वैध और अवैध खनन को लेकर सूबे में आए दिन ख़ूनी संघर्ष की घटनाएं देखने को मिलती हैं. बुधवार (28 सितंबर) रात राजधानी पटना ज़िले में बिहटा के दियारा इलाक़े में भारी गोलीबारी हुई जो लगभग 12 घंटे तक जारी रही.
पटना पुलिस ने बताया है कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, स्थानीय मीडिया में आई खबरों में मरने वालों की संख्या ज़्यादा बताई गई है.