बिलासपुर में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को जेल में बंद हिस्ट्रीशिटर से चुनाव में शांति भंग करने की आशंका है। यही वजह है कि उन्होंने शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातारण में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जेल में बंद हिस्ट्रीशिटर मैडी उर्फ रितेश निखारे पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई की है। वहीं, गैंगवार और हत्या के फरार NSUI नेता से कोई भय नहीं है।