स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को छापेमारी कर विजय लाइफ नर्सिंग होम का सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग होम लखनऊ रोड स्थित उल्दा महेशपुर में स्थित है जो अवैध रूप से संचालित हो रहा था, इस नर्सिंग होम का पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग में नहीं कराया गया था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पंजीकरण) डॉ. तीरथलाल व उनकी टीम द्वारा इस नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया तो इसका खुलासा हुआ।