कौशांबी : बालू वाहनों से अवैध इंट्री के मामले में जिले के पांच थाना प्रभारियों की फ़ाइल खुलना तय
कोखराज, महेवाघाट, मंझनपुर, पिपरी, पूरामुफ्ती और कोखराज पुलिस पर बालू वाहनों से अवैध इंट्री करने का आरोप
ट्रक से 7 हजार और ट्रैक्टर से 3 से पांच हजार रुपये प्रति महीने की पुलिस इंट्री का स्टिंग ऑपरेशन
थानों में लंबे समय से तैनात थाना प्रभारियों के कारखास सिपाहियों की काली करतूत का वाहन चालकों ने ही किया स्टिंग